Gramin bharti releif work in pandemic, helping childrens in lockdown

Gramin bharti releif work in covid19 lockdown , helping childrens


नर सेवा ही नारायण सेवा है


आज दिनांक 11 मई 2020 को ''नर सेवा ही नारायण सेवा है'' की भावना से ग्रामीण भारती द्वारा गोद लिए गए गांव माइल्डी में बच्चों के बीच जहाँ साबुन तथा सेनिटाइजर  का  वितरण स्वच्छता के मद्देनजर किया गया। 
ताकि ये बच्चे अपने हाथों को सेनिटाइज कर सके। वही घर पर रहने के कारण संसाधनों के आभाव में बच्चों का पढ़ाई बाधित ना हो, इस हेतु उन बच्चों के बीच कलम, कॉपी, पेंसिल इत्यादि का भी वितरण किया गया। ताकि ये बच्चे अपने घर में ही रहकर  अपने पढ़ाई को जारी रख सके। संसाधनों के अभाव में उनके पढ़ाई पर कोई प्रभाव ना पड़े।
 इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण भारती के ग्राम प्रतिनिधि श्री उपेंद्र बेदिया जी(रात्री पाठशाला के शिक्षक) ने कहा - ग्रामीण भारती यथासंभव ग्रामीणों की हर परिस्थिति में मदद कर रही हैं उन्होंने कहा कोरोना हारेगा देश जीतेगा।
वहीं उपस्थित  एक अन्य  ग्रामवासी  ने कहा शिक्षा से ही बदलेगा भाग्य हमारा। 
इस दिशा में विगत कई महीनों से ग्रामीण भारती काम कर रही है गांव के बच्चों में पढ़ाई के प्रति ललक जागृत हुआ है।
अभी लॉक डाउन के कारण रात्रि पाठशाला नहीं चल पा रहा है। फिर भी ग्रामीण भारती की तरफ से पढ़ाई का सामान बच्चों को मोहैंया कराया जा रहा है, ताकि घर पर रहकर ही बच्चे अपना पढ़ाई चालू रख सके।  सभी बच्चे काफी  प्रसन्न दिखें।

 ग्रामीण भारती
(हमारा प्रयास, ग्रामीण विकास)

1 comment

  1. I found this blog informative or very useful for me. I suggest everyone, once you should go through this.

    कोविड-19

    ReplyDelete