Interview with farmer in lockdown by nitish - gramin bharti blog

Interview with farmer in lockdown by nitish - gramin bharti blog

Interview with farmer in lockdown by nitish - gramin bharti blog







आज बहुत दिनों के बाद मुझे फिर से किसानों के साथ वार्तालाप करने का सौभाग्य प्राप्त  हुआ।इस दौरान मैंने मुख्यता कोरोना के वजह से किसानों के जीवन में क्या बदलाव आया इसे जानने की कोशिश की। इस दौरान मुझे पता चला की इस महामारी की वजह से किसानों की दैनिक पद्धति पर तो बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है, लेकिन वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन की वजह से किसान बंधुओं को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे  कृषि संबंधी सामग्रियों के लिए अधिक पैसा देना पड़ रहा है, जैसे कि खाद के लिए, बीज के लिए दवा के लिए, इत्यादि। वहीं दूसरी ओर बाजार बंद हो जाने की वजह से किसानों को उनके उत्पाद को बेचने की समस्या  भी सामने आ रही है। उसे दो-तीन घंटे लग जाते हैं अपना उत्पाद बेचने में, कई बार तो उससे भी कहीं  ज्यादा । कुछ किसानों का यह भी मानना है कि लॉक डाउन की वजह से ना केवल नुकसान हुआ है किंतु इन्हें कुछ फायदे भी हुए हैं जैसे इन्हें खेत में कार्य करने के लिए कारीगर बहुत आसान से मिल जा रहे हैं क्योंकि कोई भी कार्य करने के लिए इन दिनों कोई भी मजदूर शहर की ओर नहीं जा रहा है।

इनसे यह पूछने पर कि अगर भविष्य में दो-तीन महीने तक ऐसी स्थिति बनी रही तो क्या आप तैयार है ? तो इनका कहना था कि अगर इन्हें केवल अच्छे बाजार दिए जाए तो बहुत ज्यादा समस्या नहीं होगी। जहां तक बात खाने पीने की है तो अगले 1 साल तक भी अगर ऐसी स्थिति बनी होती है। तो हम इसके लिए भी तैयार हैं पर्याप्त मात्रा में हमारे पास भोजन सामग्री भी उपलब्ध है।

इनसे बात करने के बाद एक बात तो स्पष्ट है, कृषि क्षेत्र में अगर ध्यान दिया जाए और इन्हें अगर आवश्यक कृषि सामग्री  समय पर उपलब्ध कराया जाय, तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जो पूरे देश को आर्थिक रूप से भी संभाल सकता है। यह ऐसा समय है जब किसानों के तरफ पूरे देश की निगाहें बनी हुई है, और हमारे किसान बंधु भी मातृभूमि की सेवा के लिए तात्पर्य है। जय जवान जय किसान। कोरोना हारेगा देश जीतेग।


नीतीश कुमार

ग्रामीण भारती संस्था।



To read more articles visit :- graminbharti.org

1 comment

  1. There are many blogs I have read. But when I read Your Blogs I have found such useful information, fresh content with such amazing editing everything is superb in your blog. Thank you so much for sharing this useful and informative information with us.

    Medical supply store online

    ReplyDelete