SHG members से बैठक एवं सदस्यों द्वारा ग्राम में तरल जैविक खाद (शस्यगव्य) तथा दशपर्नी के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया गया


शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 को, "ग्रामीण शीतकालीन शिविर" के सदस्यों द्वारा बिसा गाँव में स्कूल के शिक्षक और बच्चों से मिले तथा उनसे अगले दिन 'रैली' के संबध में चर्चा किया। 
'बेहरा टोली' के सभी महिला समूहों के अध्यक्षों से बात किया गया तथा उनसे अगले दिन जैविक खेती के संदर्भ में बैठक के लिए बोला गया।
शाम में हमारे सदस्यों द्वारा फार्म से गोमूत्र, गोबर का वावस्था किया गया तथा ग्राम के अलग- अलग हिस्सों से दशपर्णी के लिए 10 तरह के प‌त्ते इकट्ठा किए गए। शाम 5 बजे सदस्यों द्वारा ग्राम में तरल जैविक खाद (शस्यगव्य) तथा दशपर्नी  के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया गया साथ ही उनके प्रयोगविधि भी बताया गया ।  
अंततः  द्वारा कैंपफायर किया गया और शिविर के अगले दिन के कार्य की योजना बनाने के लिए चर्चा किया गया।
#ग्रामीण_भारती
 हमारा प्रयास, ग्रामीण विकास

No comments:

Post a Comment