माईलडीह गांव में शिविर में गये हुए युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए

दिनाँक 27 दिसम्बर 2019, दिन शुक्रवार को माईलडीह गांव में शिविर में गये हुए युवा एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए-
१. हुंडरू जल प्रपात के व्यवस्था समूह के अध्यक्ष श्री राजकिशोर प्रसाद जी से मुलाकात कर जलप्रपात पर्यटन स्थल पर थर्मोकोल पत्तल एवं प्लेस्टीक के पत्तल के जगह पर शुद्ध और हमारी परम्पराओं के प्रतीक पत्तों के पत्तल का प्रयोग सभी पर्यटकों के लिये अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया ।

२. दिनाँक 29 दिसम्बर 2019 को  प्रातः 7 बजे से हुंडरू गांव से ले कर के हुंडरू जल प्रपात के बाहरी हिस्सों पर स्वच्छता अभियान चालाने का निर्णय लिया गया  ।

३. ग्रामवासियों से मिल कर कल संध्या ५ बजे निःशुल्क रात्रि पाठशाला का शुभारम्भ करने का निर्णय लिया गया ।

४.  मायलडीह गाँव के हमारे युवा सहयोगी, श्री उपेंद्र जी के साथ मुलाकात कर ग्रामीण भारती के द्वारा आरम्भ किये जाने वाले निःशुल्क रात्रि पाठशाला के लिए गाँव के शिक्षित युवाओं का शिक्षक के रूप में ५ युवाओं का चयन किया गया ।

५. प्रत्येक शनिवार को सुबह ६ बजे से गाँव मे स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है ।

६.  गाँव के आय को बढ़ाने के लिए ग्रामीण भारती के युवा साथियों के द्वारा यहाँ के जंगलों में मौजूद विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों का पहचान किया गया, जिसमे मुख्य रूप से बेर का लाख की खेती के लिए चयन किया गया तथा पत्तल बनाने के लिए साल के पत्तों के अलावा कुछ अन्य पत्तों का भी चयन किया गया ।

७. ग्रामीण भारती के युवा साथियों के द्वारा एक छोटा सा वनभोज कार्यक्रम किया गया जिसमें आगे के कार्यक्रम के लिए भी चर्चाएं की गयी, जिसमें मुख्य रूप से 29 दिसम्बर को आयोजित किये जा रहे सामूहिक वनभोज कार्यक्रम के लिए उचित जगह का चयन किया गया ।

इन सभी कार्यों में हमारे युवा साथी महेंद्र जी, नीतीश जी, प्रकाश जी , दिनेश जी एवं बिन्देश जी के प्रयास सराहनीय रहे । 

हमारा प्रयास, ग्रामीण विकास ।
ग्रामीण भारती ।

No comments:

Post a Comment