बीसा पंचायत के बहरा टोली में बैठक,जिसमें शिविर के छात्रों ने ग्रामीणों को जैविक खेती के लिए जागरूक किया, उन्हें विभिन्न तरह के जैविक खेती में उपयोग होने वाले अवयवों के बारे में जानकारी दी।


दिनांक 26 दिसंबर 2019 रोज गुरुवार  "ग्रामीण भारती" के द्वारा आयोजित शीतकालीन शिविर के  सभी छात्र गण प्रातः 9:00 बजे पूर्वाहन बीसा पंचायत भवन से किसानों को जैविक खेती हेतु जागरूक करने के लिए निकले तथा किसानों से बात कर शाम 5:00 बजे अपरान (26/12/2019) को एक बैठक सुनिश्चित किया। दोपहर के भोजन के उपरांत 5:00 बजे अपराहन  बहरा टोली में बैठक, ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया गया था। जिसमें शिविर के छात्रों ने ग्रामीणों को जैविक खेती के लिए जागरूक किया, उन्हें विभिन्न तरह के जैविक खेती में उपयोग होने वाले अवयवों के बारे में जानकारी दी। जैसे की शस्यगव्य, दशपरनी, केंचुआ खाद आदि ।
ग्रामीण भारती

No comments:

Post a Comment