ग्रामीण भारती के शीतकालीन शिविर में बेंती गाँव के ओहदार टोली में प्रातः 8:00 बजे सफाई अभियान चलाया गया


आज दिनांक 27 दिसंबर 2019 को ग्रामीण भारती के शीतकालीन शिविर में बेंती गाँव के ओहदार टोली में प्रातः 8:00  बजे सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सबसे ज्यादा की बच्चो एवम महिलाओ की भागीदारी रही।सफाई अभियान में पूरे टोले की सड़को एवम सड़क के आस-पास सफाई की गई। कूड़े की निपटान के लिए तीन गढ़े खोदे गए, दो गड्ढे में जैविक कूडा डाल कर गड्ढे को ढक दिया गया जो कुछ महीनों के बाद जैविक खाद में परिवर्तित हो जाएगा। एवम एक गड्ढे में अजैविक(प्लास्टिक) का निपटारा किया गया। सफाई अभियान से पहले ग्रामीण भारती के युवा सदस्यो के द्वारा बच्चो को ग्लव्स(Gloves) पहनाया गया तथा सफाई के उपरांत बच्चो को साबुन से हाथ-पैर  धुलवाया गया एवम अंत मे बच्चो के बीच चोकोलेट(chocolate) भी बांटा गया।
ग्रामीण भारती

No comments:

Post a Comment