ग्रामीण भारती संस्था का 5 दिवसीय शीतकालीन शिविर कि कुछ सुर्खियां


*ग्रामीण भारती संस्था का 5 दिवसीय शीतकालीन शिविर सम्पन्न*

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शिक्षण एवं शोध संस्थान, मोराबादी, राँची के पूर्व तथा वर्तमान छात्र एवं छात्राओं द्वारा ग्रामीण भारती नामक समूह का गठन ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास हेतु किया गया हैं । इस संस्था का आह्वाहन है, हमारा प्रयास, ग्रामीण विकास। इसी उद्देश्यको लेकर ग्रामीण भारती संस्था के द्वारा 25 देवबर से 29 दिसंबर 2019 तक 5 दिवसीय शीतकालीन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे कुल 25 छात्र-छात्राएँ स्वयं सेवकों के रूप में सम्मिलित हुए थे, जिसमे से कुछ अन्य संस्थाओं के छात्र छात्राओ को भी शामिल किया गया था। ये छात्र छात्रायें तीन समूहों में बंट कर प्रकृति के गोद में बसे माईलडीह (कुच्चू पंचायत), बेंती तथा बीसा (बीसा पंचायत) अनगड़ा प्रखंड में विभिन्न गतिविधियां की गयी इसके अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, जैविक कृषि तथा महिला शशक्तिकरण पर कार्य किये गए। इस शिविर के अंतर्गत ग्रामीणों की भागीदारी के माध्यम से गाँव की सफाई, सोकपिट निर्माण, शौचालय का उपयोग, नुक्कड़ नाटक, डाक्यूमेंट्री फ़िल्म, दिवाल लेखन, स्वच्छता रैली, निःशुल्क रात्रि पाठशाला की शुरुआत एवं स्वच्छता मेला का आयोजन किया गया। इस शिविर कि मुख्य बात यह रही की शिविर में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राएँ अपने स्वेच्छा से इस शिविर में भाग लिया और अपनी छुट्टियां ग्रामीणों की सेवा करने में एक अनूठा कदम उठाया। उनका यह कदम काफी सराहनीय रहा और ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किये। इस शिविर को आयोजन करने व सफल बनाने में नीतीश, बिन्देश, दिनेश, सुरेश, सत्यानंद, पवन , महेंद्र, मोहिनी, खुशबू, शीला, आकांक्षा, शुभम, सूरज, अनंत, प्रीतम, उत्तम, कृष्णा, विश्राम एवं अन्य ऊर्जावान छात्र छात्राओं द्वारा किया गया । इस तरह इस शिविर का समापन सफलता पूर्वक किया गया।

ग्रामीण भारती
हमारा प्रयास ग्रामीण विकास

No comments:

Post a Comment