ग्रामीण भारती संस्था का शीतकालीन शिविर संपन्न


हमारे संस्था के द्वारा आयोजित शिविर के अंतिम दिन कल सुबह 9 बजे से हुंडरू फॉल में स्वच्छता को लेकर रैली निकाला गया । जिसमे फॉल में आए सेलानियो को सफाई का प्रसिद्ध गाना ग्रामीण भारती आया , हुंडरू से कचड़ा हटा के द्वारा जागरूक किया गया इसके साथ ही सभी सिलानियो को कचड़ा एक जगह पर फेखने को कहा गया , इसके लिए सभी से जनसंपर्क भी किया गया। इसके अलावा वहां के सभी दुकानदारों को भी दुकान के बाहर  डस्टबिन रखने का आग्रह किया गया। रैली के दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, जैसे नारा भी बहुत उत्सुकता के साथ लगाए गए। रैली के तत्पश्चात शिविर में गए सभी सदस्यों ने संस्था के द्वारा आयोजित वनभोज कार्यक्रम का भी आनंद लिए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी ऊर्जावान सदस्यों का साथ ही शिविर में गए अन्य सदस्यों का भी योगदान सराहनीय रहा।

हमारा प्रयास, ग्रामीण विकास
ग्रामीण भारती संस्था

No comments:

Post a Comment