आज दिनाँक 29 दिसम्बर 2019, दिन शनिवार को बेंती गांव में शिविर में आए हुए युवा एवं ऊर्जावान सदस्यो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए


आज दिनाँक 29 दिसम्बर 2019, दिन शनिवार को बेंती गांव में शिविर में आए हुए युवा एवं ऊर्जावान सदस्यो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये गए-

1. आज प्रातः 7:30 बजे सभी सदस्य बेंती खास गाँव गए एवम लोगो के साथ एक सामूहिक सभा में ग्रामीण भारती के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता से संबंध में विचार परामर्श किया गया।

2. बेंती खास में जागरूकता को लेकर तीन नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसके विषय अलग अलग थे।जो निम्नलिखित है - i. प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करने के विषय मे ii. कूड़ेदान का प्रयोग के विषय में iii. खुले से शौच मुक्त के विषय मे।

3. नुक्कड़ नाटक के उपरांत एक स्वच्छता समूह का गठन किया गया जिसमें 20 लोग समिलित रहे। जिसमे महिलाओ और बच्चो का भागीदारी सबसे ज्यादा रही। एवम समूह का  अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवम सचिव चुना गया।

4. समहू गठित होने के उपरांत एक स्वच्छता अभियान निकला गया जिसमे गाँव के सड़को को साफ सफाई किया गया ।साफ सफाई के बाद बच्चो को साबुन से हाथ धुलवाया गया । एवम अंत में बच्चो के बीच चॉकलेट(chocolate) बाटे गए।

5. संध्या 3 : 30 बजे बेंती विरहोर टोली में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओ और बच्चो का भागीदारी सबसे ज्यादा रही तथा साथ मे कुछ पुरुषो की भी भागीदारी रही।

6. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुवात तीन नुक्कड़ नाटक से किया गया जिसका विषय प्लास्टिक का कम उपयोग, कूड़ेदान का प्रयोग एवम खुले से शौच मुक्त के विषय मे था।

7. नुककड़ नाटक के उपरांत महिलाओ और बच्चो के द्वारा सामूहिक नाच गान हुआ जिसमे ग्रामीण भारती के सभी सदस्यगन भी समिलित रहे ।

8. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में  वहा उपस्थित सभी लोगो को चाय पिलाया गया ।

इन सभी कार्यो में हमारे ग्रामीण भारती के सदस्यगण कृष्णा कुमार महली, उत्तम कुमार महतो, सूरज कुमार दांगी, पवन राज, रितिक कुमार मंडल, रोहित ओरांव एवम बिश्राम बेदिया का बहुत सहयोग रहा।

हमारा प्रयास, ग्रामीण विकास
ग्रामीण भारती

No comments:

Post a Comment