भारतीय संस्थान के द्वारा निशुल्क रात्रि पाठशाला की शुरुआत ग्राम बेंती (चावरबेडा ), अंगाड़ा (रांची) में की गई




हमारा नारा शिक्षा ही बदलेगा भाग्य हमारा, क्योंकि हमें पता है कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे हम अपना जीवन बदल सकते हैं इसलिए शिक्षा सबका अधिकार होना चाहिए और इसी सपना को पूरा करने के लिए आज ग्रामीण भारतीय संस्थान के  द्वारा रात्रि पाठशाला की शुरुआत ग्राम बेंती बीसा पंचायत के अंतर्गत   पंचायत के मुखिया श्रीमान मुनेश्वर बेदिया जी के द्वारा ग्राम प्रधान  श्री   कमला कांत मुंडा एवं वार्ड पार्षद  लक्ष्मी राम मुंडा, रात्रि पाठशाला के  गुरुजन चंदन भोक्ता, संजय जी तथा सभी ग्रामीणों के उपस्थिति में करके हमने अपने लक्ष्य की ओर एक और कदम बढ़ा लिया  इसमें हमारे समूह के ऊर्जावान सदस्य सुभम जी एवं कैलाश जी ने सराहनीय कार्य किया। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इसे अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचा सके इसके लिए हम कटिबद्ध हैं बस हमें आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है।

हमारा प्रयास ग्रामीण विकास
ग्रामीण भारती संस्था

No comments:

Post a Comment