schedule fill up and meeting with farmers

दिनांक 26/12/19 को बेंती के तेतर टोली ,टुंगरी टोला बिरहोर टोला ,ओहदार टोली और चौराबेडा में schedule भरा गया ।तेतरा टोली में सुबह को किसान  सेवा संघ चल रही बैठक में किसान भाइयो से पिछ्ले साल हुए स्वच्छता अभियान के बारे में ओर अभियान  दौरान बनाई गई स्वच्छता समिति के बारे में बाते हुए।तथा ग्रामीण भारती के बेंती में आने का उद्देश्य बताया गया तथा उनसे सहयोग के किये अनुरोध किया गया । उनसे यह भी राय ली गयी कि स्वच्छता फ़िल्म औऱ नुक्कड़ नाटक के लिए किस  समय और  स्थान  ठीक रहेगा।
ग्रामीण भारती

No comments:

Post a Comment