maildeah के ग्रामीणों के साथ बैठक


दिनांक :- 26/12/19

हमारा प्रयास ग्रामीण विकास 
इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए #maildeah के ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगे का योजनाएं बनाते हुए । जिसमे विभिन्न निर्णय लिए गया:
1. बच्चो के लिए #मुफ्त #शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गांव में रात्रि पाठशाला चलना जो गांववालो के द्वारा ही ग्रामीण भारती के मदद से चलेगा।
2. गांव में साफ सफाई में जागरूकता के लिए गांव की सामूहिक सफाई करना।
3. गांव में रोजगार सबंधी कार्यों का सृजन करना जिसमे पतल बनाना और खुखरी उत्पादन इत्यादि।।
4. गांव की सुंदरता को बढ़ाने के लिए फूलों और फलों के विभिन्न पौधों का रोपण करना ।

ग्रामीण भारती

No comments:

Post a Comment