Inauguration of Gramin Bharti sanstha

दिनांक :- 23 November 2019
#ग्रामीण #भारती #संस्था का #गठन #ग्रामीण #विकास की पढ़ाई कर रहे #विद्यार्थियों के द्वारा किया गया गया जिसका मुख्य उ्देश्य #ग्रामीण #लोगों तक पहुंच कर उनको #मूलभुत #सुविधा उपल्ध करना साथ ही #ग्रामीण #इलाकों का खास कर #झारखंड में #ग्रामीण इलाकों का #संपूर्ण #विकास ही हमरा लक्ष्य है। जिसमे मुख्य रूप से हम #ग्रामीण #जीवीका, #जैविक #खेती, #महिला #सस्कतिकरण, #शिक्षा, #स्वस्थ, #युवाओं का विकास कार्यों में भागीदार, #संविधान द्वारा दिए गए हमारे अधिकार साथ कर्तव्य  को लेकर ग्रामीण लोगों में #जारूकता करने के साथ ही #सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न #कार्यक्रमों के बारे भी उन्हें जानकारी दिया  जाएगा ताकी उनको इनका अधिक से अधिक लाभ मिल सके । और ग्रामीण इलाकों का #संपूर्ण #विकास हो सके जो कि हमरा #लक्ष्य है।

ग्रामीण भारती

No comments:

Post a Comment